Paytm Se Online Paise Kaise Kamaye [Monthly ₹5,000]

हेलो दोस्तों! आज हर कोई घर बैठे ऑनलाइन पैसे कामना चाहता है और इसी कारण हर कोई सबसे पहले गूगल पर सर्च करता है कि Internet se paise kaise kamaye लेकिन आज के समय में गूगल पर आपको ऐसे हज़ारों आर्टिकल मिल जायँगे जो घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का दावा करते है। 

लेकिन ऐसे आर्टिकल कुछ सच्चे होते हैं या फिर झूठे,और इनमे कुछ फ्रॉड भी होते हैं लेकिन आपको एक कड़बी बात को हमेश ध्यान में रखना चाहिए कि "पैसे और ज्ञान पाने का कोई शॉर्टकट नहीं होता है, इनको पाने के लिए मेहन्नत लगती है।"

paytm-app-se-free-me-online-paise-kaise-kamaye


मुझे उम्मीद है कि आप ऊपर कही बात समझ गए होंगे, खैर! अपने मुद्दे पर वापस आते हैं कि paytm wallet app se online paise kaise kamaye, आज हम सभी जानते है कि online recharge करना हो या online bill pay करना हो तो paytm app का इस्तेमाल करते हैं।



Online Internet se paise kamane का बेस्ट तरीका मुझे सिर्फ पेटीएम लगता है अगर आप भी paytm cash earn कामना चाहते है तो इस आर्टिकल को पड़ते रहिये।



पेटीएम क्या है और पेटीएम काम कैसे करता है - Paytm Kya Hai aur Paytm Kaam Kaise Karta Hai

Paytm एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जो मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज और बिल पेमेंट जैसे भुक्तान करने की सुविधा देता है जिसे आप घर बैठे आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। और जानिये पेटीएम के बारे में -

Paytm के संस्थापक विजय शेखर शर्मा का जन्म उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुआ था और उनकी पढ़ाई भी यूपी बोर्ड से हुई थी और यूपी बोर्ड से होने के कारण विजय शेखर शर्मा अंग्रेजी में कमज़ोर थे इसलिए वह अपना खाली समय अंग्रेजी का अखबार, किताबें और मैगज़ीन पड़ने के साथ साथ सॉफ्टवेयर कोडिंग सीखते थे।

साल 2001 में विजय शेखर शर्मा ने अपनी नौकरी छोड़कर One97 Communications Ltd कंपनी के शुरुआत की थी लेकिन इस कंपनी ने बहुत नुक्सान झेला यहाँ तक कि खाने के लाले पड़ गए थे। 

कुछ समय बाद 2010 में विजय शेखर शर्मा cashless transaction आईडिया आया था उस समय स्मार्टफोन का बाजार उभर रहा था और इस तरह One97 Communications Ltd के अंतर्गत paytm.com (Payment Through Mobile) की शुरआत हुई।

पेटीएम ऐप से ऑनलाइन पैसे कमाने का आसान तरीका - Paytm App Se Online Paise Kamane Ka Asan Tarika

Paytm cash earn करने के 4 बेस्ट तरीके हैं जिनके द्वारा आप घर बैठे online money earn कर सकते हैं - 
  • Online Recharge के Cashback द्वारा
  • Paytm App Se Gold Buy Karke
  • Paytm Payment Bank Ke Account में Fixed Deposit या Saving Account में पैसे जमा करके
  • Paytm Cash Earning App के द्वारा
इन चार तरीकों से आप ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं और जो तरीका आपको अच्छा लगे आप उससे ऑनलाइन मनी अर्न कर सकते है, तो चलिए इन तरीकों को विस्तार से जानते हैं।

पेटीएम ऐप से ऑनलाइन रिचार्ज करके पैसे कैसे कमायें - Pyatm App Se online Recharge Karke Paise Kaise Kamaye

paytm-app-se-free-me-mobile-recharge-karke-online-paise-kaise-kamaye

Paytm पर आप mobile recharge, electricity bill, और dth सहित कई अन्य रिचार्ज पर cashback offer देता है जिसके तहत आप घर बैठे अपनी फैमिली या दोस्तों का paytm से रिचार्ज करके earning कर सकते है।

Paytm द्वारा रिचार्ज करते समय have a promocode? का ऑप्शन आता है इस पर क्लिक करने पर आपको ढेर सारे promotion voucher या coupon codes मिल जायेंगे आप इनका प्रयोग करके paytm से रिचार्ज का लगभग 40% तक का cashback पा सकते है।

पेटीएम ऐप से डिजिटल गोल्ड (सोना) खरीद कर पैसे कैसे कमायें - Paytm App Se Digital Gold (SONA) Khareed Kar Paise Kaise Kamaye


Paytm App Se Digital Gold (SONA) Khareed Kar Paise Kaise Kamaye

Paytm अब online digital gold खरीदने की सुविधा भी देता है जिसके द्वारा आप कम कीमतों पर सोना खरीद सकते हैं और जब सोने के दाम ऊचें हो जाए तो आप digital gold को बेचकर पैसे कमा सकते है।

Paytm पर सोना खरीदते या बेचते वक़्त भी ढेर सारे ऑफर देता है जिसके तहत आपको cashback के साथ-साथ कुछ एक्स्ट्रा सोना भी मिल जाता है पेटीएम पर सोना 22 केर्रेट का मिलता है जिसे आप अपने घर पर भी डिलीवर करवा सकते है इसके लिए पेटीएम आपसे कुछ चार्ज लेगा।

पेटीएम पेमेंट बैंक के अकाउंट में फिक्स्ड डिपॉजिट या सेविंग अकाउंट में पैसा जमा करके पैसे कैसे कमायें - Paytm Payment Bank Ke Account Me Fixed Deposit Ya Saving Account Me Paisa Jama Karke Paise Kaise Kamaye


Paytm Payment Bank Ke Account Me Fixed Deposit Ya Saving Account Me Paisa Jama Karke Paise Kaise Kamaye

Paytm Payment Bank में आप बिना किसी चार्ज के saving account खोल सकते है साथ में पेटीएम पेमेंट बैंक में पड़े पैसे पर 4% तक का पर एनुअल इंटेरसेट भी देता है अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट करते है तो उस पर 7% तक का इंटरेस्ट मिलेगा।

पेटीएम पेमेंट बैंक की सबसे ख़ास बात ये लगती है कि आपको किसी भी तरह का अकाउंट ओपनिंग या मिनिमम बैलेंस रखने का कोई चार्ज नहीं देने पड़ेगा और साथ में आपको फ्री में एक Digital RuPay Debit Card मिलेगा जिसको आप ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

पेटीएम कैश अर्निंग ऐप से फ्री में पेटीएम पर पैसे कैसे कमाए - Paytm Cash Earning App Se Free Me Paytm Par Paise Kaise Kamaye

गूगल प्ले स्टोर या अन्य साइट पर आपको बहुत सारे पेटीएम पैसे कमाने वाले ऐप मिल जाएंगे लेकिन मुझे सबसे अच्छा ऐप Task Bucks लगता है यह मात्र 7 एमबी का ऐप है इस ऐप द्वारा आप free me paytm cash earn कर सकते हैं।

http://tbk.bz/hwek3nqk

इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले रजिस्टर कर ले उसके बाद इस ऐप को खोलकर कोई सा भी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं इससे आपको फ्री में पेटीएम कैश मिलेगा जिसे आप पेटीएम में ट्रान्सफर कर सकते है इस ऐप में आपको बहुत सारे क्विज , कांटेस्ट  मिलेंगे जिनसे आप रोज़ पेटीएम कैश कमा सकते है, और इस ऐप को शेयर करने पर हर बार ₹25 रूपये मिलेंगे।


मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी अगर आपका कोई सवाल है तो हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं और इस पोस्ट को व्हाट्सएप्प पर अपने फ्रेंड के साथ शेयर करना ना भूलें। 🙂
Paytm Se Online Paise Kaise Kamaye [Monthly ₹5,000] Paytm Se Online Paise Kaise Kamaye [Monthly ₹5,000] Reviewed by Sakiv Shams on Tuesday, May 15, 2018 Rating: 5

1 comment:

  1. bahut hi badiya Article hai aur bahut acche se samajh bhi aya hai Thank You

    ReplyDelete

इस पोस्ट से रिलेटिड अगर आपका कोई सवाल या समस्या हो तो नीचे कमेंट में बिना किसी झिझक के (Comment as : Anonymous ) द्वारा पूछ सकते हैं।