WhatsApp Ko Google Search Ya Wikipedia Ki Tarah Use Kaise Kare

WhatsApp एक Popular Instant Messaging App है जो पुरे World में Famous है जो आपके Friends और Family Member को आपसे Connect रखने का एक Best तरीका हो सकता है इसलिए यह लोगो को इतना पसंद आता है और आज भी इसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं हुई है। इसी कारण Facebook ने इसे 2014 में खरीदना पड़ा था। और आज हम इसके एक ऐसे Feature के बारे में बतायेंगें जिससे आप इसे  Google Search या Wikipedia की तरह Use कर सकते हैं।

how to use whatsapp like as google search wikipedia whatsapp bot google assistant

WhatsApp को Google Search या Wikipedia जैसा बनाने के लिए हम Duta Bot का Use करेंगे जिसकी मदद से हम Sports News - Cricket, Wwe, Football, Chess, Kabaddi News - Tech News, World News, Samachar Entertainment - Bollywood, Hollywood, Tamil, Jokes, Fashion, Deal Celebrities - Modi, Salman, Srk, Amir, Sunny Leone, Deepika Quiz Games - Cricquiz, Footyquiz, Bollyquiz , Gk, Hangman Devotional - Shirdi Sai Baba, Quran, Gita, Bible और बहुत कुछ कर सकते हैं।


Bots Kiya Hai

यह एक तरह से Virtual Assistant का दूसरा रूप होती हैं, हम सभी Google Assistant और Apple Siri के बार में जानते है यह सब Virtual Assistant है जो Voice Commands पर Work करती हैं जैसे Alarm Set करना हो या कोई App Open करनी हो ये सब Voice Commands से हो जाता है जबकि Bots केवल Text पर काम करती हैं जैसे हल्की - फुलकी Chating हो या किसी Question का Answer देना यह इससे ज्यादा कुछ और नहीं कर सकती है।

WhatsApp Bot Ko Active Kaise kare 

सबसे पहले नीचे दिए Number को अपने Contact में Save कर लें।  
+917397682861

इसके बाद WhatsApp पर एक New Group बनायें और इसमें ऊपर वाले Number को Add  करे और चाहें तो Family Member और Friends को भी Add कर सकते है अब यह Ready है।

Duta Ko Use Kaise kare 

  • ऊपर दी गयी Service को Join करने के लिए +Cricket लिखकर Send करें (Unsubscribe करने के लिए -Cricket लिखकर Send करें)
  • 🔎Wikipedia के लिए wiki Dhoni लिखकर भेजेंगे तो आपको Dhoni के बारे में डिटेल आ जायगी, इसी तरह आप नीचे दिए Codes का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • ☔Weather (weather mumbai)
  • 🕐Time (timeat chennai)
  • 🎥Movie Showtimes (e.g.movie 400001)
  • 🚄Train Status (train 12780) 
  • 💺PNR Status (pnr 4567894506)
  • 💵Currency Price (finance inr to usd)
  • ↔Translate (translate hindi happy)  
  • 🔢 Calculator (calc 60+30) 
  • 📖Dictionary (dict superb) 
  • और अधिक जानकारी के लिए *info कोड को सेंड करें। 

आप इसकी ऐप को भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

Google Play Store


I Hope यह आपको पसंद आया होगा आप हमे Comments में बता सकते है अगर इससे Related कोई Problem हो वो भी बता सकते हो।  🙂🙂🙂🙂 
WhatsApp Ko Google Search Ya Wikipedia Ki Tarah Use Kaise Kare WhatsApp Ko Google Search Ya Wikipedia Ki Tarah Use Kaise Kare Reviewed by Sakiv Shams on Friday, September 29, 2017 Rating: 5

1 comment:

इस पोस्ट से रिलेटिड अगर आपका कोई सवाल या समस्या हो तो नीचे कमेंट में बिना किसी झिझक के (Comment as : Anonymous ) द्वारा पूछ सकते हैं।